दिल्ली: यमुना बैंक पर ट्रेन के सामने कूदकर शख्स ने कि आत्महत्या,15 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित.

दिल्ली में मेट्रो ट्रेन के सामने एक शख्स ने छलांग लगा दी. इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए ब्लू लाइन में मेट्रो सेवा भी बाधित रही।

दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को एक शख्स आत्महत्या की नीयत से ट्रेन के सामने कूद गया. ट्रेन की चपेट में आने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें आत्महत्या की वजह आर्थिक और स्वास्थ्य कारणों को बताया गया है.

सीनियर पुलिस अफसर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि गुरुवार को यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर का फोन आया कि एक शख्स यहां ट्रेन के सामने कूद गया है सके बाद तुरंत वहां एक पुलिस टीम भेजी गई. मौके से घायल व्यक्ति को उठाकर एलबीएस अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मृतक की जेब से मिला SUICIDE NOTE-

मृतक की पहचान नवीन नाम के 50 वर्षीय शख्स के रूप में की गई हैं,. वह गांधी नगर इलाके का रहने वाला था. उसकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. उसमें लिखा है कि किसी ने उसे इस खौफनाक कदम उठाने के लिए मजबूर नहीं किया है.बल्कि वो कुछ आर्थिक और स्वास्थ्य कारणों से आत्महत्या करने जा जा रहा है. जिसके बाद मृतक के परिवार वालों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं.

15 मिनट तक ब्लू लाइन पर बाधित रही सभी मेट्रो सेवा:

इस घटना के कारण राजीव चौक से वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर तक 15 मिनट के लिए ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित रही. सुबह 10.15 से 10.30 तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस कारण ट्रेने काफी देर से चली.

यह भी पढ़ें – Delhi: CM केजरीवाल को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ाई.

Related Articles

Back to top button