Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली की किस सीट पर कौन मारेगा बाजी, कहां टफ फाइट? सभी 70 विधानसभा का एग्जिट पोल

Delhi Exit Poll 2025 Poll Diary: पोल डायरी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों का एग्जिट पोल जारी किया है. इसमें कौन-सी पार्टी का उम्मीदवार कहां से जीत रहा है और कहां टफ फाइट है, इसका अनुमान लगाया गया है.

 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग बुधवार को समाप्त होने के बाद तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों में ‘पोल डायरी’ भी है. पोल डायरी के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की 42 से 50 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी 18 से 25, जबकि कांग्रेस 0 से 2 और अन्य 0 से 1 सीट पर जीत सकती है.

इसके अलावा वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 44.84 प्रतिशत, 41.83 प्रतिशत, कांग्रेस 9.17 और अन्य को 4.17 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

इस बीच पोल डायरी ने गुरुवार को दिल्ली की सभी 70 सीटों का एग्जिट पोल जारी किया. इस एग्जिट पोल में कौन-सी पार्टी का उम्मीदवार कहां से जीत रहा है और कहां टफ फाइट है, इसका अनुमान लगाया गया है. ऐसे में आइये पोल डायरी के सीटों के हिसाब से जारी किए एग्जिट पोल पर एक नजर डालते हैं.

कहां पर किसकी जीत का अनुमान?

सीटउम्मीदवार का नाम एग्जिट पोल का अनुमान
  नरेलाशरद कुमारआम आदमी पार्टी
तिमारपुरटफ फाइटआप बनाम बीजेपी
आदर्श नगरराज कुमार भाटियाबीजेपी
 मुंडकागजेंद्र दरालबीजेपी
 मंगोलपुरीराजकुमार चौहानबीजेपी
 रोहिणीविजेंद्र गुप्ता बीजेपी
चांदनी चौकसतीश जैनबीजेपी
पटेल नगरराजकुमार आनंदबीजेपी
मादीपुरउर्मिला कैलाश गंगवालबीजेपी
जनकपुरीआशीष सूद बीजेपी
बिजवासनकैलाश गहलोतबीजेपी
पालमजोगिंदर सोलंकीआप
जंगपुरासरदार तरविंदर सिंह मारवाहबीजेपी
देवलीप्रेम कुमार चौहानआप
त्रिलोकपुरीरविकांत उज्जैनबीजेपी
पटपड़गंजरवींद्र सिंह नेगीबीजेपी
कृष्णा नगरअनिल गोयलबीजेपी
गांधी नगरअरविन्दर सिंह लवलीबीजेपी
शाहदरासंजय गोयलबीजेपी
मुस्तफाबादमोहन सिंह बिष्टबीजेपी
छतरपुरकरतार सिंह तंवरबीजेपी
किराड़ीबजरंग शुक्लाबीजेपी
विश्वास नगरओम प्रकाश शर्माबीजेपी
रोहतास नगरजितेंद्र महाजनबीजेपी
लक्ष्मी नगरअभय वर्माबीजेपी
 बदरपुरनारायण दत्त शर्माबीजेपी
सीलमपुरजुबैर चौधरी आप
सीमापुरी वीर सिंह धींगान आप
घोंडा अजय महावरबीजेपी
करावल नगरकपिल मिश्राबीजेपी
मटियालाटफ फाइटआप बनाम बीजेपी
बुराड़ी संजीव झा आप
बादलीटफ फाइटआप-बीजेपी-कांग्रेस
रिठाला कुलवंत राणा बीजेपी
बवानारवींद्र कुमारबीजेपी
सुल्तानपुर माजरामुकेश कुमार अहलावतआप
नांगलोई जाट रघुविंदर शौकीनआप
शालीमार बाग रेखा गुप्ताबीजेपी
शकुर बस्ती करनैल सिंहबीजेपी
त्रिनगर तिलक राम गुप्ताबीजेपी
वजीरपुरपूनम शर्माबीजेपी
मॉडल टाउनअखिलेश पति त्रिपाठी आप
सदर बाजार टफ फाइटआप बनाम बीजेपी
मटिया महलआले मोहम्मद आप
बल्लीमारनइमरान हुसैन आप
करोल बागटफ फाइटआप बनाम बीजेपी
मोती नगरहरीश खुरानाबीजेपी
राजौरी गार्डनमनजिंदर सिंह सिरसाबीजेपी
हरि नगर श्याम शर्माबीजेपी
तिलक नगरजरनैल सिंहआप
विकासपुरीमहिंदर यादव आप
उत्तम नगर पूनम बाल्यान आप
द्वारकाप्रद्युम्न राजपूतबीजेपी
दिल्ली कैंटभुवन तंवरबीजेपी
राजेंद्र नगर उमंग बजाजबीजेपी
नई दिल्लीसंदीप दीक्षितकांग्रेस
कस्तुरबा नगरअभिषेक दत्तकांग्रेस
मालवीय नगर सतीश उपाध्यायबीजेपी
महरौली गजेंद्र यादवबीजेपी
अंबेडकर नगरअजय दत्तआप
संगम विहार चंदन कुमार चौधरीबीजेपी
ग्रेटर कैलाशशिखा रायबीजेपी
कालकाजीटफ फाइटआप बनमा बीजेपी
तुगलकाबाद टफ फाइटआप बनमा बीजेपी
ओखलाअमानातुल्ला खान आप
कोंडलीकुलदीप कुमार आप
बाबरपुरगोपाल राय आप
गोकुलपुरसुरेंद्र कुमार आप
नजफगढ़नीलम पहलवानबीजेपी
आरके पुरम अनिल शर्माबीजेपी

Related Articles

Back to top button