
Bansuri Swaraj On National Anthem Controversy: बांसुरी स्वराज पर राष्ट्रगान के अपमान के आरोप पर सोशल मीडिया पर पूरा वीडियो साझा कर सफाई दी है. उन्होंने आग्रह किया था कि राष्ट्रगान सही ढंग से गाया जाए.
नई दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला राष्ट्रगान से जुड़ा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन पर राष्ट्रगान का “अपमान” करने का आरोप लगाया गया. हालांकि बांसुरी स्वराज ने खुद सामने आकर इस पूरे विवाद पर सफाई दी और कहा कि सच्चाई को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर फैला अधूरा वीडियो
मामला तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर बांसुरी स्वराज का एक अधूरा वीडियो तेजी से फैलने लगा. वीडियो देखकर कई यूजर्स ने दावा किया कि बीजेपी सांसद ने राष्ट्रगान को बीच में ही रुकवा दिया और यह राष्ट्रगान के सम्मान के खिलाफ है. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और विवाद ने तूल पकड़ लिया.
बांसुरी स्वराज ने पेश किया पूरा वीडियो
बढ़ते विवाद के बीच बांसुरी स्वराज ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष साफ किया. उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर अधूरा वीडियो फैलाया जा रहा है. सच्चाई ये है कि मैंने आग्रह किया था कि राष्ट्रगान पूरा और सही ढंग से गाया जाए. यह पूरा वीडियो है जहाँ हमने गर्व और सम्मान के साथ पूरा राष्ट्रगान गाया.”
इसके साथ ही उन्होंने पूरा वीडियो साझा किया जिसमें साफ दिख रहा है कि राष्ट्रगान बिना रुके और पूरे आदर के साथ गाया गया.
कांग्रेस और विपक्ष ने साधा निशाना
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया. कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बांसुरी स्वराज को ट्रोल किया और पूछा कि आखिर बीजेपी सांसद राष्ट्रगान के साथ ऐसी लापरवाही कैसे कर सकती हैं.
वहीं, बीजेपी नेताओं ने बांसुरी स्वराज का बचाव करते हुए कहा कि यह सब विपक्ष की चाल है. आधे-अधूरे वीडियो से गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. पार्टी ने साफ कहा कि बांसुरी स्वराज ने जो किया वह राष्ट्रगान और राष्ट्रगौरव के सम्मान में ही किया.