DELHI: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के पोस्टर का बना रहा था वीडियो….

DELHI रोहिणी के पास विजय विहार थाना क्षेत्र में वाले अवंतिका इलाके में उस वक्त हड़कंप मचा जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया … इसमें एक स्थानीय निवासी अपने घर के अंदर और बाहर पाकिस्तान के लगे पोस्टर को दिखा रहा था…. इसमें ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान लॉन्ग लीव’ जैसे नारे लिखे थे… लोगों की नजर जब इस पोस्ट पर पड़ी तो उन्होंने इसका विरोध किया… .वह लोगों से लड़ने लगा. मामला दिल्ली पुलिस तक पहुंचा …

भीड़ बढ़ने पर पुलिस  केो भी बुलाया…

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस को हिरासत में ले लिया है….. पुलिस के अनुसार अभी तक की जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है… . उसके परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है. .

घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाने की अपील भी की है…. हालांकि अब लिखे गए नारे मिटाए जा रहे हैं…. साथ ही बताया जा रहा है कि.. आरोपी शख्स मानसिक रूप से बीमार है इसलिए उसने ऐसा किया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और खुफिया एजेंसी भी इस मामले में नजर बनाए हुए है…

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है…. उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड देखा जा रहा है… पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि… उसने ऐसा क्यों किया कहीं उस पर ऐसा करने का किसी ने दबाव तो नहीं बनाया था…. पुलिस युवक के सोशल मीडिया अकाउंट भी ढूंढ रही है….

Related Articles

Back to top button