भाजपा-इनेलो ने मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी।चंडीगढ़ में निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने या पहले करने की मांग पर मंगलवार को कोई फैसला नहीं लिया है। बताया जा रहा है कि अभी तक आयोग ने इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की है। आने वाले दिनों में आयोग इस पर फैसला ले सकता है। उधर, राजनीतिक दलों ने भी कहा है कि उन्हें आयोग की ओर से इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है।
मतदान आगे बढ़ाने की मांग-
बीते सप्ताह भाजपा व इनेलो ने आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तिथि आगे बढ़ाने की मांग करते हुए तर्क दिया था कि एक अक्तूबर के आगे और पीछे छुट्टियां पड़ रही हैं। एक साथ कई छुट्टियों की वजह से लोग प्रदेश से बाहर घूमने जा सकते हैं। इससे मतदान पर असर पड़ सकता है। चर्चा थी कि आयोग मंगलवार को राजनीतिक दलों के अनुरोध पर फैसला ले सकता है, मगर फिलहाल इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
यह भी पढ़ें – HARYANA: रोहतक कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर हमला,लड़के का जेल में हुआ था विवाद, भाई के सामने की मारपीट.