सार
DISNEY ने इस साल होने वाले डी23 इवेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। ये इवेंट 3 दिन तक चलेगा।
विस्तार
D23 में क्या होगा, इसे जानने से पहले समझ लेते हैं कि आखिर यह इवेंट क्या है और क्यों होता है। D23 का मतलब DISNEY से है और 23 का मतलब, साल 1923 से है। 1923 वो साल है, जब Walt Disney और उनके भाई oliver disneब ने इस कंपनी की स्थापना की थी।
पहले इसका नाम ‘ Disney Brothers Cartoon StudIo’ हुआ करता था। अब इसे ‘The Walt Disney Company’ नाम से जाना जाता है, जो डिज्नी के प्रशंसकों के लिए डी23 नाम से एक फैन इवेंट आयोजित करती है। इसमें डिज्नी फैंस एक साथ आकर डिज्नी से जुड़ी नई जानकारी हासिल करते हैं और कई चीजों का आनंद लेते हैं।इस साल डी23 को नौ अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। पहले दिन यानी नौ अगस्त को शाम सात बजे डिज्नी एंटरटेनमेंट शोकेस में फैंस को पसंद आने वाली सीरीज और फिल्मों पर नजर डाली जाएगी। इसके अलावा डिज्नी की ओर से आने वाले दिनों में दर्शकों को क्या-क्या दिखाया जाएगा, उसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढें – ओटीटी पर अब धमाल मचा रही ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’
10 अगस्त शाम को कुछ खास एलान भी किया जाएगा। साथ ही साथ लोगों को कुछ प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेगी। D23 के आखिरी दिन रयान सीक्रेस्ट ‘डिज्नी लीजेंड्स 2024’ की मेजबानी करेंगे। बता दें कि यह एक सम्मान समारोह है, जिसमें प्रतिभाशाली गीतकारों, अभिनेताओं, एनिमेटर्स और अन्य को सम्मानित किया जाएगा। इसका आयोजन 1987 से किया जा रहा है। इस बार ‘डिज्नी लीजेंड्स 2024’ में जेम्स एल. ब्रूक्स, एंजेला बैसेट, मार्था ब्लैंडिंग, कोलीन एटवुड, जेमी ली कर्टिस, जॉन विलियम्स, माइली साइरस, जो रोडे, जेम्स कैमरून, केली रिपा, स्टीव डिटको, मार्क हेन, फ्रैंक ओज और हैरिसन फोर्ड शामिल हैं।