
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में साल 2025 ने कई चौंकाने वाले ट्रेंड दिखाए हैं। जिस दौर में SUV का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है और लोग ऊंची, दमदार गाड़ियों को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं, उसी बीच एक सेडान कार ने सबको पीछे छोड़ दिया है।
भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में साल 2025 एक दिलचस्प कहानी लिखता नजर आ रहा है। जहां एक तरफ SUV का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में इनकी हिस्सेदारी करीब 55 फीसदी तक पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी तरफ एक सेडान कार ने सबको चौंका दिया है। लंबे समय से SUV को ही भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद माना जा रहा था, लेकिन इस साल मारुति सुजुकी की डिजायर ने इस ट्रेंड को चुनौती दे दी है।
जनवरी से नवंबर 2025 के बीच मारुति सुजुकी डिजायर ने करीब 1.95 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है और इसी के साथ यह साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। यह अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि पिछले 41 सालों में यह सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब कोई सेडान भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हो। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले भी 2018 में यही कार (डिजायर) इस मुकाम पर पहुंची थी।
SUV सेगमेंट
SUV सेगमेंट की बात करें तो हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां अब भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन डिजायर की बढ़ती लोकप्रियता ने इनके बादशाहत वाले दावे को जरूर चुनौती दी है। क्रेटा Creta 2025 में अब तक करीब 1.87 लाख यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि टाटा नेक्सॉन लगभग 1.81 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
WagonR भी पसंदीदा कार
टॉप-5 की लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी WagonR है, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय ग्राहक भरोसे और किफायती ऑप्शन को आज भी पसंद करते हैं। WagonR की करीब 1.79 लाख यूनिट्स बिकी हैं। वहीं, पांचवें स्थान पर मारुति सुजुकी अर्टिगा MPV रही, जिसकी बिक्री लगभग 1.75 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई है।
टॉप-5 में मारुति सुजुकी का दबदबा
इस टॉप-5 लिस्ट से साफ है कि मारुति सुजुकी का दबदबा अब भी भारतीय बाजार में कायम है। कंपनी के मॉडल अलग-अलग सेगमेंट में ग्राहकों की जरूरतों पर खरे उतरते नजर आ रहे हैं। डिजायर की सफलता यह भी दिखाती है कि सिर्फ हाई ग्राउंड क्लीयरेंस या SUV लुक ही नहीं, बल्कि किफायती कीमत, माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस भी आज के ग्राहक के लिए उतने ही अहम हैं।



