
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना शनिवार को हुई। एक घर में पति- पत्नी की हत्या कर दी गई। पुलिस को दोनों के शव खून से लथपथ मिले।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज नगर के धर्मशाला चौक-राज पैलेस के पास कमरे में दंपती के खून से लथपथ शव मिले हैं। शनिवार को हुई इस घटना से मौके पर इलाके में सनसनी फैल गई हैं। दंपति की धारदार हथियार से हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट चुकी हैं।
क्या हैं पूरा मामला-
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली से करीब 300 मीटर की दूरी पर धर्मशाला चौक के समीप एक कमरे में धर्मेंद्र कुमार उम्र 45 साल और उनकी पत्नी मंजू देवी उम्र 42 साल निवासी ब्रह्मनगर दूसरी गली का खून से लथपथ शव मिला। दोनों का शव धर्मशाला-राज पैलेस के पास दूसरे आवास में मिला है।

जिस जगह घटना हुई हैं, वहीं धर्मेंद्र की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान भी है। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे का आस-पास जब धर्मेंद्र के साले सुनील निवासी डेहरीकला रॉबर्ट्सगंज कमरे पर पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई। कमरे में पूरा समान फैला पड़ा था।
पुलिस कि जांच पडताल-
कमरे में लगे CCTV कैमरे की डीवीआर भी गायब था, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सीओ डॉ. चारु द्विवेदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जांच पड़ताल की।
मृतक धर्मेंद्र पटेल नगर पालिका के पूर्व सभासद भी रहे हैं। मृत दंपती की पुत्री प्रतीक्षा उम3 24 साल धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज सुंदरपुर वाराणसी में बीएड अंतिम वर्ष की छात्रा है। वहीं पुत्र प्रियांशु उम्र 22 साल RS बनारस लॉ कॉलेज से BA-LLB का छात्र है। मृतक धर्मेंद्र के पिता ईश्वरी प्रसाद और मुनक्का देवी दोनों परिषदीय विद्यालय के सेवानिवृत्ति शिक्षक हैं। पुत्र और वधू की मौत से माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेंं – Ayodhya: CM योगी करेंगे श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,जनसभा को भी करेंगे संबोधित.