
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले के बाद अब नायब सिंह सैनी सरकार पहले से ज्यादा सतर्क हो गई है. सरकार की तरफ से अन्य चैनलों पर भी नजर रखी जा रही है. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस पूछताछ के बीच उनको लेकर कई बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं. वहीं मंगलवार (20 मई) को इस मामले पर हरियाणा की गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा का भी बयान सामने आया है.
डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा, “आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बैठक में हरियाणा में कुछ पाकिस्तान से जुड़े ऑपरेटिव्स की गिरफ्तारी पर चर्चा हुई. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई है. सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी है, अभी यह पूरा नहीं हुआ है. अन्य यूट्यूब चैनलों पर भी नजर रखी जा रही है और उनकी जांच की जा रही है.”
‘इसलिए संदिग्ध होता है मामला’
ज्योति मल्होत्रा के मामले का जिक्र करते हुए गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने कहा, “भारत एक बहुत ही आधुनिक लोकतंत्र है, जहां हर किसी को देश के भीतर और विदेश में यात्रा करने की स्वतंत्रता है. सभी यात्राएं कानूनी दस्तावेजों और वैध पासपोर्ट के साथ की जाती हैं. इसके अलावा संदेह करने का कोई कारण नहीं था, लेकिन समय के साथ कुछ पैटर्न उभर कर सामने आते हैं. जब कोई पैटर्न उभर कर आता है, तो मामला संदिग्ध हो जाता है.”
इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने और जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार की 33 वर्षीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. उनके इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. हिसार पुलिस ने 17 मई को ज्योति को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.