प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को जोधपुर पहुंचे हैं। सीएम जयपुर से जोधपुर ट्रेन से आए। सुबह उनके रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सीएम भजनलाल शर्मा दिनभर जोधपुर रहने वाले हैं। शाम को हाईकोर्ट के कार्यक्रम में वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शिरकत करेंगे।
सीएम भजनलाल शर्मा 11 बजे एसएन मेडिकल कॉलेज जाएंगे। यहां पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां शाम को तीन बजे तक यह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके बाद शाम को हाईकोर्ट के प्लेटिनम सिल्वर जुबली कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात को 8 बजे ट्रेन से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को राजस्थान हाई कोर्ट के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जोधपुर आने वाले हैं. राजस्थान हाई कोर्ट के आसपास 2500 जवानों की तैनाती की गई है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के कई मंत्री जोधपुर आ रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर से ट्रेन से जोधपुर रवाना हो गए.
CM भजनलाल शर्मा की जयपुर से जोधपुर यात्रा के दौरान यात्रियों में CM के साथ सेल्फी लेने का क्रेज नज़र आया. CM के साथ सेल्फी लेने वालों में विदेशी यात्री भी शामिल थे. यात्रा के दौरान CM ने अलग अलग डिब्बों में जाकर यात्रियों से मुलाक़ात की. सेल्फी लेने वालों में स्थानीय यात्रियों के साथ विदेशी नागरिकों ने भी सेल्फ़ी ली. ट्रेन में जापान से आए पर्यटकों ने भी CM के साथ सेल्फी ली.
यह भी पढ़ें – RAJASTHAN: रामदेवजी मेले में पहुंचे 5 लाख से ज्यादा भक्त, ढोल और डीजे के साथ पड़ोसी राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालु.