
दिल्ली में वर्षों बाद U-Special बस सेवा फिर शुरू हुई. इन बसों का संचालन केवल विश्वविद्यालय के समय-सारणी को ध्यान में रखकर किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है. वर्षों से बंद पड़ी U-Special बस सेवा को एक बार फिर शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम छात्रों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का विकल्प प्रदान करेगा.
सीएम गुप्ता ने कहा कि “सालों से बंद पड़ी U-Special बस की न तो आप सरकार ने और न ही कांग्रेस सरकार ने परवाह की. मुझे खुशी है कि भाजपा सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही दिल्ली विश्वविद्यालय में एक बार फिर रौनक ला दी है, जहां छात्र यू-स्पेशल बस के जरिए घर से विश्वविद्यालय और वापस घर आ-जा सकेंगे.” उन्होंने इसे दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन और प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी एक सकारात्मक कदम बताया.
क्या है U-Special योजना?
U-Special योजना दिल्ली परिवहन विभाग (DTC) की वह विशेष सेवा है, जिसके तहत दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके आसपास के इलाकों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खास बसें चलाई जाती हैं. इन बसों का संचालन केवल विश्वविद्यालय के समय-सारणी को ध्यान में रखकर किया जाता है, ताकि छात्र समय पर कॉलेज पहुंच सकें और लौट सकें.
क्या है योजना का इतिहास
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए U-Special बस सेवा की शुरुआत कई दशक पहले हुई थी. इसका उद्देश्य छात्रों को सुरक्षित, तेज और किफायती यात्रा का साधन उपलब्ध कराना था. समय के साथ यह सेवा बंद हो गई, जिससे छात्रों को मेट्रो और अन्य महंगे साधनों पर निर्भर रहना पड़ा.
फिर से शुरू होने के फायदे
यात्रा में आसानी: छात्रों को भीड़भाड़ वाली मेट्रो से राहत मिलेगी.
समय की बचत: विश्वविद्यालय के समय के अनुसार चलने वाली बसें छात्रों के लिए अधिक सुविधाजनक होंगी.
पर्यावरण लाभ: इलेक्ट्रिक बसों के इस्तेमाल से प्रदूषण में कमी आएगी.
सीएम गुप्ता ने छात्रों से इस सेवा का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की और इसे दिल्ली विश्वविद्यालय की “पुरानी रौनक और ऊर्जा” लौटाने वाला कदम बताया. सरकार का कहना है कि आने वाले समय में छात्रों के लिए और भी परिवहन सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, जिससे शिक्षा के साथ-साथ यात्रा का अनुभव भी सुगम और सुरक्षित बने.