CM भजनलाल का अब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना, पेश किए ये आंकड़े

सीएम भजनलाल शर्मा ने अशोक गहलोत की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में किसी भी बजट में स्वास्थ्य को 6 प्रतिशत से अधिक बजट नहीं दिया था. राजस्थान में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. प्रदेश में जारी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस की पिछली सरकार पर निशाना साधा. सीएम ने कहा है कि राज्य सरकार की कोशिशों से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में जबरदस्त सुधार आया है और वे देशभर में मिसाल बन रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में स्वास्थ्य को 6 फीसदी से अधिक बजट नहीं दिया गया था.

दरअसल, सीएम भजनलाल ने शर्मा जयपुर मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित डॉक्टर्स-डे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, राजस्थान में गांव-ढाणी से लेकर कस्बों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं और हम निरामय राजस्थान के संकल्प की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.

पिछली सरकार पर साधा निशाना
सीएम भजनलाल ने इस कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार ने बीते डेढ़ साल के कम समय में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करते हुए गांव-ढाणी तक मजबूत चिकित्सा तंत्र की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. हमारी सरकार ने अपने पहले बजट में ही स्वास्थ्य के लिए 27 हजार 660 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, जो कि बजट का 8.26 प्रतिशत था. यह राज्य सरकार की स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता दिखाता है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में किसी भी बजट में स्वास्थ्य को 6 प्रतिशत से अधिक बजट नहीं दिया था. 

‘आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत हजारों लोगों का इलाज’
उनके मुताबिक राजस्थान सरकार ने रोगियों की पीड़ा को समझते हुए चिरंजीवी योजना की खामियों को दूर कर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना लागू की. इसमें अब ऐलोपैथी से लेकर आयुष पद्धति और सामान्य बीमारियों से लेकर ट्रांसप्लांट और रोबोटिक सर्जरी तक उपचार की सुविधा मिल रही है. इस योजना में 2 हजार 300 से अधिक पैकेज शामिल किए गए हैं. उन्होंने कहा कि योजना में प्रतिदिन करीब 8 हजार मरीजों को उपचार मिल रहा है. साथ ही, इस योजना के लिए 3 हजार 500 करोड़ रुपये का कोष भी बनाया गया है. 

’24 हजार से ज्यादा पदों पर की भर्ती’
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने डेढ साल में ही 19 नए उप स्वास्थ्य केंद्र और 10 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की है. वहीं, 49 उप स्वास्थ्य केंद्रों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 43 पीएचसी का सीएचसी में क्रमोन्नयन भी किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 47 उप जिला चिकित्सालय, 12 जिला अस्पताल, 8 सेटेलाइट अस्पताल तथा 6 नवीन ट्रोमा सेंटर भी खोले हैं. इसके अलावा सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में 24 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की हैं. करीब 26 हजार भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं. साथ ही, 5 नए मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ किए गए हैं.

‘डॉक्टर्स के कल्याण के लिए ले रहे फैसले’
इस कार्यक्रम में राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्राथमिकता के साथ कदम बढ़ा रही है. चिकित्सकों के कल्याण के लिए निरंतर निर्णय लिए जा रहे हैं. सीएम भजनलाल ने इस मौके पर कई चिकित्सकों को समाज में योगदान एवं उत्कृष्ठ कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. 

Related Articles

Back to top button