CM नायब सैनी ने हरियाणा के बजट को बताया ‘बजट महाकुंभ’, बोले- ‘विपक्ष के साथी ठीक कह रहे हैं क्योंकि…’

सीएम नायब सैनी ने हरियाणा विधानसभा में बजट पर अपना जवाब देते हुए इसे ‘बजट महाकुंभ’ की संज्ञा दी. वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने मास्टर का एक किस्सा भी सुनाया.

 हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र 2025-26 के 11वें दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर वित्त मंत्री अपने बजट पर जवाब दिया. उन्होंने इस बार के बजट को ‘बजट महाकुंभ’ कहा. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष से भी कहा कि वे इस बजट की सराहना करें.

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर प्रदेश के किसानों, मजदूरों, उद्यमियों, व्यापारियों, युवाओं, बुजुर्गों और गरीब भाइयों-बहनों का उनके बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया.

जनता के विश्वास से हम सत्ता में आए हैं- सैनी

विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जनता ने विपक्ष को नकार दिया है और सत्ता में आने का मौका नहीं दिया, तो हमारी तुलना विपक्ष से ही की जा सकती है. विपक्ष के पास अब तुलना करने के लिए और कोई विकल्प नहीं बचा है.

भरत भूषण बत्रा के 18 मार्च को दिए गए बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री का भाषण अपने आप में एक इतिहास था. विपक्ष के साथी सही कह रहे थे क्योंकि 27 पेजों के जनता द्वारा लिखे सुझावों को बजट में शामिल किया जाना अपने आप में ऐतिहासिक है, तो आप भी मान लीजिए कि ये ऐतिहासिक है.”

विपक्ष के नकारात्मक दृष्टिकोण पर तंज
विपक्ष की आलोचना करते हुए उन्होंने एक किस्से का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि मास्टर ने कक्षा में बच्चों से एक सफेद पेपर पर बने छोटे से चिन्ह को देखने को कहा. बच्चों ने केवल उस छोटे से बिंदु को देखा, जबकि मास्टर ने उन्हें बताया कि बड़े पेपर में बहुत कुछ है, लेकिन वे केवल उसी बिंदु को देख रहे हैं. इस उदाहरण के माध्यम से वित्त मंत्री ने विपक्ष के दृष्टिकोण की आलोचना की और कहा कि सभी को एक जैसी आंखें मिली हैं, लेकिन देखने का नजरिया अलग-अलग होता है.

Related Articles

Back to top button