CID 2 से इस एक्टर का पत्ता साफ, अपनी एग्जिट के सस्पेंस से खुद उठा दिया पर्दा

पॉपुलर टीवी शो सीआईडी (CID) पिछले 20 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसी साल शो का दूसरा सीजन 7 साल बाद आया लेकिन शुरू होने के कुछ समय बाद ही एलान किया गया कि शो में एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम का किरदार खत्म किया जा रहा है। इस खबर ने जहां फैंस को मायूस कर दिया था, वहीं अब उनकी वापसी से उनके चाहने वालों के चेहरे खिल गए हैं। इस बीच एक एक्टर की छुट्टी कन्फर्म हो गई है।

यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि सीआईडी 2 (CID 2) में एसीपी आयुष्मान की भूमिका निभाने वाले पार्थ समथान (Parth Samthaan) हैं। वह शो में एसीपी प्रद्युमन के बाद आए थे जिसके बाद उन्हें और चैनल को खूब आलोचना सहनी पड़ी थी। अब आखिरकार उन्होंने अनाउंस कर दिया है कि उनकी शो से एग्जिट हो रही है।

पार्थ समथान ने अपनी एग्जिट को किया कन्फर्म
पार्थ समथान ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपनी एग्जिट के बारे में कहा, “सीआईडी ​​जैसे कल्ट शो का हिस्सा बनना बहुत खुशी की बात है। भले ही यह थोड़े समय के लिए ही क्यों न हो। मैं कुछ एपिसोड के लिए ही बतौर गेस्ट अपीयरेंस इसमें शामिल हुआ था, लेकिन बाद में इसे कुछ महीनों के लिए बढ़ा दिया गया। शुरुआत में हम इसे कन्फर्म नहीं कर सके क्योंकि इससे शो का उत्साह खराब हो जाता और अब शिवाजी सर की वापसी के साथ उस पास्ट के बारे में भी एक थ्रिलिंग ट्विस्ट भी सामने आने वाला है।”

पार्थ समथान ने आगे कहा, “वैसे भी मेरे पास बहुत सारे वर्क कमिटमेंट्स हैं, इसलिए मैं लंबे समय तक इसका हिस्सा नहीं बन पाऊंगा लेकिन हां मैं अपने थोड़े समय के दौरान दर्शकों द्वारा दिखाए गए सभी प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं।” मालूम हो कि एसीपी प्रद्युमन के कुछ फैंस को पार्थ समथान का उनकी जगह लेना रास नहीं आया था। हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की थी।

पार्थ टीवी के पॉपुलर अभिनेता हैं जिन्हें कसौटी जिंदगी 2 और कैसी ये यारियां जैसे टीवी शोज से पहचान मिली है।

Related Articles

Back to top button