PUNJAB: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया D.Y Chandrachud पहुंचे, पीजीआई दीक्षांत समारोह.

छात्रों को दिया मेडल-

कार्यक्रम में 508 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। वहीं, 80 छात्रों को विभिन्न वर्गों में मेडल भी दिए जाएंगे। इन मेडलों में शामिल गोल्ड मेडल की विशेष श्रेणी में शामिल छात्रों को मुख्य अतिथि D.Y Chandrachud के हाथ से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त होगा। जबकि बाकि छात्रों को विशिष्ठ अतिथि प्रो.जीडी पुरी और पीजीआई निदेशक प्रो.विवेक लाल और डीन एकेडमिक प्रो.आरके राथे डिग्री और मेडल प्रदान करेंगे।

चंडीगढ़ पीजीआई के 37वें दीक्षांत समारोह में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डॉ D.Y Chandrachud बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। CJI ने संस्थान के 80 मेधावी छात्रों को मेडल दिया जिनमें 15 को गोल्ड, 32 को सिल्वर और 33 कांस्य पदकों से नवाजा जाएगा। 

सीजेआई चिकित्सा क्षेत्र के भावी विशेषज्ञों को निर्णय लेने का मंत्र भी देंगे। पीजीआई प्रशासन ने भी कार्यक्रम के मद्देनजर विशेष तैयारी की है जिससे मरीजों का इलाज भी बाधित न हो। इसके साथ ही डिग्री पाने वाले अभिभावकों के लिए नेहरू अस्पताल स्थित एलटी-1 सभागार में बैठने की व्यवस्था की गई है। PGI प्रशासन के अनुसार कार्यक्रम के दौरान ओपीडी जारी रहेगी।

ओपीडी नहीं होगी बंद-

पीजीआई प्रशासन ने कार्यक्रम के कारण ओपीडी प्रभावित न हो इसकी भी व्यवस्था की है। शनिवार होने के कारण ओपीडी दोपहर 2 बजे तक ही चलेगी। ऐसे में जिन फैकेल्टी की ओपीडी नहीं होगी वे ही कार्यक्रम में शामिल होंगे। बाकी ओपीडी में बैठेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगभग 200 फैकेल्टी ने अनुमति मांगी है। इसके लिए उन्हें अपने स्तर पर ओपीडी में व्यवस्था बहाल करनी होगी, जिससे मरीजों का इलाज बाधित न हो। 

यह भी पढ़ें – PUNJAB: पंजाब पुलिस को मिली सफलता, 487 किलोग्राम कोकीन तस्करी मामले में वांछित सिमरनजोत संधू को किया गिरफ्तार..

Related Articles

Back to top button