
बिहार में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं, ऐसे में नए मंत्रिमंडल में 5 पद फिलहाल खाली छोड़े जा सकते हैं, जिन्हें आगे चलकर भरा जाएगा.
बिहार में नई सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है. जेडीयू से 13 विधायक मंत्री बनाए जाएंगे, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हैं. बीजेपी के खाते में भी 13 मंत्रिपद जाने की संभावना है, जबकि एलजेपी (रामविलास) को 3, हम को 1 और आरएलएम को 1 मंत्री पद मिल सकता है. कुल मिलाकर 31 मंत्री शपथ ले सकते हैं.
बिहार में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं, ऐसे में नए मंत्रिमंडल में 5 पद फिलहाल खाली छोड़े जा सकते हैं, जिन्हें आगे चलकर भरा जाएगा. चर्चा यह भी है कि बीजेपी से दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. साथ ही 6 विधायकों पर एक मंत्री पद का फार्मूला लागू होने की बात सामने आ रही है. विधानसभा अध्यक्ष का पद भी बीजेपी के खाते में जा सकता है.



