
Budget 2025 Live: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार 1 फरवरी को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश किया। आइए जानते हैं इस बजट से जुड़ी हर अपडेट। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट और अपना 8वां बजट पेश किया। इससे पहले वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने निर्मला सीतारमण को दही खिलाया। वित्त मंत्री ने बजट में टैक्स छूट समेत कई बड़े ऐलान किए हैं। आइए जानते हैं इस बजट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट हमारे इस खुशी है कि बिहार के बारे में सोचा गया- राजीव प्रताप रूडी भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने केंद्रीय बजट पर कहा, “अगर वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने महसूस किया है कि बिहार को कुछ देना है तो किसी को क्या आपत्ति होनी चाहिए। हमें खुशी है कि एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड आदि के जरिए बिहार के बारे में सोचा गया… मुझे लगता है कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री के आभारी होगी… चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है, अच्छे काम के लिए हमेशा समय होता है।”