BJP महासचिव का CM उमर अब्दुल्ला पर निशाना, ‘स्टेटहुड तो मिलेगा, बहनों को ₹5000 कब मिलेंगे’

बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने साफ किया कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा तो मिलेगा ही क्योंकि खुद प्रधानमंत्री ने ऐसा कहा है. बीजेपी ने गुरुवार (31 जुलाई) को उमर अब्दुल्ला की सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी के महासचिव तरुण चुग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड तो मिलेगा, खुद प्रधानमंत्री कह चुके हैं. लेकिन उमर अब्दुल्ला की सरकार नौ महीने की हो चुकी है. लगभग 300 दिन होने वाले हैं. चुग ने सवाल किया कि बहनों के पांच हजार रुपये कब मिलेंगे? नौ सिलेंडर बाकी हैं, वो कब मिलेंगे? एक लाख नौकरियों का वादा था, वो कब मिलेंगी?

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सभी नेता सत्ता मद में व्यस्त- चुग

जम्मू में न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में तरुण चुग ने आगे कहा, “असल में उमर अब्दुल्ला सहित नेशनल कॉन्फ्रेंस के सभी नेता सत्ता मद में, विलासिता में व्यस्त हैं. जम्मू-कश्मीर के साथ किए हुए एक भी वादे को उन्होंने पूरा नहीं किया. इसलिए ध्यान बंटाने के लिए रोज नया राग अलापते हैं.”

जनता से मेनिफेस्टो देखकर वोट दिया- चुग

बीजेपी नेता ने उमर अब्दुल्ला सरकार से मांग की कि जनता के पास रिपोर्ट दीजिए. आप ही ने मेनिफेस्टो लॉन्च किया था. मैं फारूक अब्दुल्ला साहब को याद दिलाता हूं कि आपके हाथ में भी मेनिफेस्टो की कॉपी थी. जनता ने उस मेनिफेस्टो को देखकर वोट दिया है. अब नौ महीने बीत गए. मेनिफेस्टो में से एक भी अक्षर पूरा नहीं हुआ है.  

बता दें कि बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक दूसरे पर हमलावर है. नेशनल कॉन्फ्रेंस जहां बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार पर स्टेटहुड के मुद्दे को लेकर निशाना साध रही है तो वहीं बीजेपी का साफ कहना है कि सही समय पर राज्य का दर्जा दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button