BJP नेता विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी का आतंकियों से जोड़ा नाम तो भड़की कांग्रेस, बोली- ‘ये घटिया नीच आदमी…’

बीजेपी नेता और मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofiya Qureshi) पर विवादित बयान देने के बाद कांग्रेस ने उनपर तीखा हमला बोला है. श्रीनिवास बीवी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) ने कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofiya Qureshi) पर विवादित बयान दिया, जिसके बाद से उनकी जमकर आलोचना हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने सरकार से उनके इस्तीफे की मांग की है. इसी बीच कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विजय शाह की एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने लिखा, “ये घटिया नीच आदमी मध्यप्रदेश सरकार का बीजेपी  मंत्री विजय शाह है, भारत की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों की बहन बता रहा है. 2 शब्द इस नीचता के लिए?”

Related Articles

Back to top button