
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘भाजपा स्थापना दिवस’ कार्यक्रम में कहा कि चाहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हो, आयुष्मान भारत योजना हो, उज्ज्वला योजना हो, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में हमने गांव, गरीब, महिला, आदिवासी सबकी चिंता की है.
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी 2047 तक विकसित भारत का निर्माण है, इसके लिए हम सभी को आगे बढ़ने की जरूरत है. बीजेपी के स्थापना दिवस पर जेपी नड्डा ने बीजेपी की कामयाबी गिनाईं. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करके दिखाती है. राम मंदिर पर बीजेपी ने वादा पूरा किया.
जेपी नड्डा ने कहा कि संवैधानिक तरीके से राम मंदिर बना. हमने विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया. हमने 370 को धराशायी किया. जेपी नड्डा ने कहा कि वक्फ बोर्ड को नियम से ही चलना पड़ेगा. चुनाव जीतना एक कला है. 27 साल बाद दिल्ली में भी सरकार है. कामयाबी के साथ हमें अतीत को याद रखना होगा.