
दिल्ली में कांग्रेस ने BJP सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपने नेताओं की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दे रही है, न कि आम जनता की. और कहा कि BJP नेताओं को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. दिल्ली में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने BJP की ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर इस सरकार में BJP के अपने नेता ही सुरक्षित महसूस नहीं करते, तो आम लोग अपने लिए सुरक्षा का भरोसा कैसे करेंगे?
देवेंद्र यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने चुनाव में जनता से किए गए वादों का एक भी हिस्सा पूरा नहीं किया. उन्होंने तंज कसा कि BJP का ‘ट्रिपल इंजन’ सिर्फ अपने नेताओं को सुरक्षा देने में लगा है, न कि दिल्ली की जनता की परेशानियों को दूर करने में, यादव ने BJP के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हाल ही में दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा, “पहले वाई श्रेणी की सुरक्षा थी, अब जेड श्रेणी दी गई. इससे साफ है कि BJP के नेता खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.”
दिल्ली में बढ़ते अपराध पर सवाल
कांग्रेस नेता ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों का मुद्दा उठाया और कहा, ”हत्याएं, डकैती, झपटमारी जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उन्होंने सरकार से पूछा, “आप अपने नेताओं की सुरक्षा में तो करोड़ों खर्च कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली की सड़कों पर आम आदमी की जान और माल की हिफाजत के लिए क्या कर रहे हैं?”
यादव ने हाल ही में पहलगाम में हुए हमले का हवाला देते हुए गृह मंत्रालय पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश आतंकवाद से लड़ने की बात कर रहा है, लेकिन सरकार का ध्यान सिर्फ अपने नेताओं की सुरक्षा पर है, जनता की चिंता किसी को नहीं.
जेड श्रेणी की सुरक्षा का खर्च कौन उठाएगा?
देवेंद्र यादव ने BJP अध्यक्ष की जेड श्रेणी की सुरक्षा पर सवाल उठाया. उन्होंने बताया कि जेड श्रेणी में 22-25 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें निजी सुरक्षाकर्मी, एस्कॉर्ट्स, वॉचर्स और आठ हथियारबंद गार्ड शामिल हैं. वहीं, वाई श्रेणी में 8-10 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं. यादव ने पूछा, “इतनी बड़ी सुरक्षा का खर्च कौन उठाएगा? क्या इसके लिए जनता के टैक्स का पैसा इस्तेमाल होगा या BJP अपनी जेब से खर्च करेगी?”
BJP-AAP में सुविधाओं की होड़
कांग्रेस नेता ने BJP और AAP को एक ही सिक्के के दो पहलू करार दिया. उन्होंने कहा कि BJP के नेता और मंत्री सुविधाएं और सुरक्षा लेने में AAP के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों से कम नहीं हैं. ये लोग बाहर से सादगी का ढोंग करते हैं, लेकिन हकीकत में इनका जीवन शाही है. जनता को गुमराह करने के लिए ये नाटक करते हैं,” यादव ने तंज कसा.
देवेंद्र यादव ने अपने बयान के जरिए BJP से सीधा सवाल किया कि जब उनकी अपनी सरकार में उनके नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी अपनी सुरक्षा का भरोसा कैसे करे? उन्होंने कहा कि दिल्ली और देश की जनता अब समझ चुकी है कि ये सरकार सिर्फ अपने लोगों की चिंता करती है, न कि आम लोगों की. इस बयान से सियासी माहौल गरमा गया है और आने वाले दिनों में इस पर BJP की तरफ से जवाब की उम्मीद है.



