
दिल्ली में भाजपा जीत का परचम लहराकर सरकार बनाने की तैयारी में जुटी हुई है। इसे लेकर भाजपा कार्यालय में ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी है। क्या ये बैठक CM फेस को लेकर किया जा रहा है, इस पर दिल्ली के भाजपा नेताओं ने जानें क्या कहा।
27 साल बाद भाजपा दिल्ली के सत्ता पर काबिज होने जा रही है। विधानसभा की 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल कर BJP अब दिल्ली में अपनी सरकार बनाने जा रही है। CM फेस को लेकर तमाम बैठकें की जा रही हैं। कौन बनेगा दिल्ली का किंग उसके लिए कल शाम से ही बैठकों का दौर जारी है। आज भी दिल्ली के भाजपा कार्यालय में विधायकों की बैठक चल रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि दिल्ली में किसे गद्दी मिलती है। इस रेस में कई नाम चल रहे हैं। लेकिन भाजपा का फैसला हमेशा चौंका देने वाला होता है इसलिए अभी से ही कोई भी अनुमान लगाना ठीक नहीं है।
बैठक से पहले भाजपा नेताओं का बयान
दिल्ली में चल रही BJP ऑफिस के बैठक को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा कि, “दिल्ली 27 साल बाद बहुत बड़े बदलाव के लिए तैयार है। लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की ‘विकसित दिल्ली’ की गारंटी पर पूरा भरोसा है।” बिजवासन विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने कहा कि, “पूरी दिल्ली में खुशी का माहौल है। जिस प्रकार AAP ने जनता से झूठे वादें किए थे, जिसका दिल्लीवासियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। मुझे पूरा यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम दिल्ली में बहुत अच्छा काम करके दिखाएंगे।”
क्या CM फेस को लेकर हो रही बैठक?
वहीं, घोंडा विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार अजय महावर ने बैठक से पहले कहा कि, “मुख्यमंत्री का फैसला हमारा शीर्ष नेतृत्व करेगा। हम मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल की चर्चा नहीं कर रहे। हम अपने विजन डॉक्यूमेंट में प्रधानमंत्री मोदी ने जो सेवा का भाव दिल्ली के लिए संकल्पित किया है और दिल्ली के लोगों से कहा है कि वो जो सेवा पूरे देश में कर पा रहे हैं, वो दिल्ली में नहीं कर पाए, उस पीड़ा को जो उन्होंने रखा था, दिल्ली के लोगों ने उस पर मुहर लगाई है। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और मोदी है तो मुमकिन है, वो हम करके दिखाएंगे। हमारे लिए उद्देश्य बड़े हैं। इधर, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “दिल्ली के मतदाताओं को 27 साल बाद भाजपा की डबल इंजन की सरकार की बहुत बधाई।”