BJP के नए जिलाध्यक्षों का इंतजार खत्म, आज दोपहर 1 बजे हो सकता है नामों का ऐलान

UP BJP District President List: भारतीय जनता पार्टी आज दोपहर 1 बजे जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर सकती है. लेकिन, पार्टी इस बार प्रदेश स्तर पर नहीं बल्कि जिला स्तर पर इसकी घोषणा करेगी.

UP BJP District President List: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश ईकाई आज नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर एक बजे के बाद बीजेपी बहुप्रतिक्षित जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर सकती है. आज 80-85 जिलाध्यक्षों के नाम सामने आ सकते हैं. पार्टी में लंबे समय से जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. जिसका इंतजार आज खत्म होने जा रहा है हालांकि ये बीजेपी के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. 

भारतीय जनता पार्टी आज दोपहर 1 बजे जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर सकती है. लेकिन, पार्टी इस बार प्रदेश स्तर पर नहीं बल्कि जिला स्तर पर इसकी घोषणा करेगी. हर जिले में पार्टी के जिला चुनाव अधिकारी जाएंगे जो नए जिलाध्यक्ष का नाम बताएंगे ताकि किसी तरह के विरोध का सामना न करना पड़े. जिलाध्यक्षों के चुनाव के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का भी जल्दी ही ऐलान किया जाएगा. 

ऐसे नेताओं को नहीं मिलेगा मौका
बीजेपी ने नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट से उन लोगों को बाहर कर दिया है जो दो बार इस कुर्सी पर रह चुके हैं या फिर फिर जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. पार्टी ने इस बार में 45 साल से 60 साल की उम्र के लोगों को ज़िलाध्यक्ष बनने का मौका दिया है. इसके साथ ही लिस्ट में जातीय समीकरण और तमाम वर्गों की भागीदारी को प्रतिनिधित्व देने पर भी ज़ोर दिया गया है. पार्टी ऐसे नेताओं पर दांव लगाएगी जो पार्टी से जुड़ी तमाम गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं. 

बीजेपी ने संगठनात्मक दृष्टि से यूपी को 98 जिलों में बांटा हुआ है. इन सभी जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होनी है लेकिन इनमें से आज 80-85 सीटों पर ही नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने इस बार दलित और ओबीसी वर्ग के नेताओं पर भी पूरा फ़ोकस किया है.  ऐसे में इस लिस्ट में इस समीकरण के नेता भी देखने को मिल सकते हैं हालांकि बाकी सीटों पर अब भी आपसी गुटबाजी की वजह से फैसला लेना मुश्किल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button