Bihar Politics: ‘सुना है तुमने छात्र जीवन में…’, अब BJP ने पलटा प्रशांत किशोर का ‘पन्ना’

Bihar Politics: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रशांत किशोर को घोटालों के मामलों में लालू यादव से भी बड़ा बताया. पढ़िए क्या कुछ आरोप लगाए गए हैं.


‘वही फॉर्मूला बिहार के युवाओं को बता दो…

बीजेपी नेता ने कहा कि हमारे जमाने में एक सुभाष घई की सौदागर फिल्म थी. इसमें गाना था- यह इलू-इलू क्या है ये इलू-इलू. तुम्हें बताना चाहिए कि तुम्हारे साथ घाटे की कंपनियों का यह इलू-इलू क्या है? बिहार अभी तक लालू यादव के जमीन दान लेने की क्षमता के बारे में जानता है परंतु मुझे लगता है कि तुम घोटालों के मामले में लालू से भी ज्यादा बड़ा दान लेने वाली हस्ती हो. संजय जायसवाल ने कहा, “जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन के लिए पैसे इकट्ठे करने की क्षमता जैसे तुम रखते हो वही फॉर्मूला बिहार के युवाओं को बता दो तो सभी करोड़पति हो जाएं, उदाहरण के लिए रामसेतु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 19 करोड़ के घाटे में चल रही है फिर भी तुम्हें 14 करोड़ रुपये दान करती है. अगर इसके बारे में दिक्कत हो तो यही बता दो कि स्क्वायर स्पेस कंपनी जिसकी कुल हैसियत 10 करोड़ की है, घाटा भी इसका 10 करोड़ होता है और तुम्हें दान भी 10 करोड़ ही करती है.”

Related Articles

Back to top button