Bihar Final Voter List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी, इस वेबसाइट पर देखें अपना नाम

Bihar Final Voter List: बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है. यह लिस्ट आप भी एक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
भारत निर्वाचन आयोग ने 30 सितंबर मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव हेतु अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. इसे आप https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपना नाम और EPIC Number एंटर करना होगा.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में राज्य निर्वाचन आयोग बिहार ने लिखा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के आलोक में दिनांक 30.09.2025 को अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. कोई भी मतदाता दिए गए लिंक https://voters.eci.gov.in  के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम का विवरण देख सकते हैं.

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Special Intensive Revision (SIR) – 2025 (Bihar) पर क्लिक करना है. यहां क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले स्टेट सेलेक्ट करना है. बिहार चुनने के बाद आपको EPIC नंबर एंटर करना होगा.

Related Articles

Back to top button