Bihar Elections: पटना पहुंचे जेपी नड्डा, नीतीश कुमार से करेंगे मुलाकात, बिहार BJP को समझाएंगे चुनावी मंत्र!

जेपी नड्डा बीजेपी कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक करेंगे. बैठक करने से पहले वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुनाव को लेकर सीएम आवास में मुलाकात करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट से वह एक निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे, वहां से वह सीधे छपरा जाएंगे और छपरा में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पटना पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से होगी मुलाकात

पटना में वो बीजेपी कार्यालय में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक करेंगे. बीजेपी कार्यालय में बैठक करने से पहले वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात करेंगे, जहां सीट शेयरिंग से लेकर चुनाव के कई अहम पहलुओं पर बातचीत होगी. 

बीजेपी कार्यालय में बैठक का उद्देश्य चुनावी रणनीति तय करना, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और पार्टी की नीतियों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना है. जेपी नड्डा और बी.एल. संतोष नेताओं से यह जानने की कोशिश करेंगे कि जनता के बीच किन मुद्दों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और किन क्षेत्रों में संगठन को और मज़बूत करने की जरूरत है. साथ ही वो पार्टी नेताओं से चुनावों को लेकर बनाई गई रणनीतियों पर भी चर्चा करेंगे. 

चुनावी समीकरण और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा 

बता दें कि सीएम से मिलने के दौरान एनडीए के भीतर चुनावी समीकरण और सीट बंटवारे को लेकर भी बातचीत होगी. माना जा रहा है कि नड्डा की बैठक में इस पर भी गंभीरता से चर्चा होगी, ताकि गठबंधन के भीतर समन्वय को और मजबूत किया जा सके. चर्चा है कि गठबंधन के घटक दल सीट बंटवारे को लेकर संतुष्ट नहीं है. 

वहीं 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार दौरे पर आएंगे, जो इस साल उनका 7वां बिहार दौरा होगा. वे पूर्णिया में नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे, कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 और 27 सितंबर को बिहार दौरे पर आएंगे, यानी चुनाव को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरा बिहार में लगातार होगा, जो चुनाव पर प्रभावी ढंग से असर डालेगा.  

Related Articles

Back to top button