Bihar Elections 2025: आजादी के बाद से अब तक बिहार में कितने मुस्लिम नेता बने विधायक? यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Elections 2025: साल 1952 में बिहार में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे. तब से लेकर अब तक राज्य में 379 मुस्लिम नेता बतौर विधायक , विधानसभा में पहुंचे.
बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. भारत निर्वाचन आयोग ने 6 अक्टूबर 2025, सोमवार को राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नीत भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (INDIA) और भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपनी तैयारियों की रफ्तार और तेज कर दी है. 

बिहार में कई ऐसी सीटें है जो मुस्लिम बाहुल्य हैं. जहां मुस्लिम मत इस बात का फैसला करते हैं कि किसकी हार होगी और किसके हिस्से जीत की माला आएगी.

सबसे ज्यादा मुस्लिम विधायक कब चुने गए?

बिहार में किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया में मुस्लिम बहुल सीटें हैं. विधानसभा वार बात करें तो अमौर, प्राणपुर, अररिया, जोकीहाट, फारबिसगंज, सिमरी बख्तियारपुर समेत बलरामपुर, कदवा, बरारी, कोरहा, बनमनखी, धमदाहा,मनिहारी, किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, बायसी, रूपौली, काशीचक, और रानीगंज हैं. राज्य में करीब 87 सीटें ऐसी मानी जाती हैं जहां मुस्लिम आबादी 20% से ज्यादा है. बिहार में किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया में मुस्लिम बहुल सीटें हैं. विधानसभा वार बात करें तो अमौर, प्राणपुर, अररिया, जोकीहाट, फारबिसगंज, सिमरी बख्तियारपुर समेत बलरामपुर, कदवा, बरारी, कोरहा, बनमनखी, धमदाहा,मनिहारी, किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, बायसी, रूपौली, काशीचक, और रानीगंज हैं. राज्य में करीब 87 सीटें ऐसी मानी जाती हैं जहां मुस्लिम आबादी 20% से ज्यादा है.

Related Articles

Back to top button