
Bihar Election LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव के जंगल राज का मुद्दा बनाया है तो आरजेडी ने वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम वोट को साधने में लगी हुई है। ऐसे में दोनों ओर से बयानबाजी हो रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज है। सभी पार्टी के नेता चुनावी रैली करने में लगे हुए हैं। बीजेपी और एनडीए घटक दल के नेता लालू के जंगलराज पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, आरजेडी बीजेपी को सीधे तौर पर निशाने पर ले रही है। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज सारण में चुनावी रैली करेंगे। इससे पहले तेजस्वी ने कटिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में आई तो वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। इसके बाद से बिहार चुनाव की बयानबाजी और भी ज्यादा गर्मा गई है।



