Bihar Election 2025 Date Phase 1: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में इन 121 सीटों पर होगी वोटिंग

Bihar Assembly Election 2025 Date Phase 1: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चुनाव दो चरणों में किया जाएगा. इसमें 6 नवंबर को पहले फेज के और 11 नवंबर को दूसरे फेज के लिए वोटिंग होगी.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनावी बिगुल बज गया है. सोमवार (6 अक्टूबर) को चुनाव आयोग (ECI) ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न किए जाएंगे. इसमें 6 नवंबर को पहले चरण तो वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी, जबकि 14 नवंबर को चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे. 

बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर मतदान किए जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज में 121 सीटों पर वोटिंग होगी. आइए जानते हैं वे कौनसी सीटें हैं जहां पहले चरण में वोट डाले जाएंगे.

पिछली बार ऐसे रहे थे बिहार विधानसभा चुनावी नतीजे

अगर पिछले चुनावी नतीजों पर नजर डालें तो 2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 125 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया था, जबकि महागठबंधन ने 110 सीटें जीती थीं. आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. यह चुनाव कोविड-19 महामारी के बाद आयोजित पहला बड़ा चुनावी अभ्यास होने के कारण उल्लेखनीय था, जिसमें 56.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

Related Articles

Back to top button