Bihar Election 2025: दरभंगा, मधुबन, हाजीपुर… बिहार की 27 सीटों पर BJP उम्मीदवार लगभग तय! यह है संभावित लिस्ट

Bihar BJP Candidates List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पटना में बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें करीब 27 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम तय किए गए. 
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमर कस ली है. हाल ही में पटना में हुई बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में कई सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन किया गया. सूत्रों की मानें तो लंबी चर्चा के बाद कुछ सीटों पर निर्णय भी ले लिया गया है. समिति मे सहमति के बाद बनी एक संभावित लिस्ट को केंद्रीय आलाकमान के पास भेजा जाएगा और उसके बाद अंतिम निर्णय होगा.

फिलहाल, जो 27 संभावित नाम अभी सामने आ रहे हैं, वो कुछ इस प्रकार हैं-

1. लखीसराय: विजय कुमार सिन्हा 
2. पाटेपुर (एससी): लखेंद्र कुमार रौशन
3. जाले: जिवेश कुमार  
4. दरभंगा: संजय सरावगी 
5. सहरसा: आलोक रंजन 
6. साहेबपुर: राजू सिंह 

125 सीटों के उम्मीदवारों पर विस्तार से चर्चा 

सूत्रों का कहना है कि केवल ये 27 सीटें नहीं हैं, जिनपर चुनाव समिति की बैठक में चर्चा हुई हो. दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में 125 सीटों पर विस्तार से चर्चा हुई. लगभग 110 विधानसभा सीटों पर नाम प्रदेश स्तर पर तय कर लिए गए हैं. इन सभी का अंतिम निर्णय दिल्ली में होगा. जानकारी के लिए बता दें कि ये वही 110 सीटें हैं, जिनपर बीजेपी साल 2020 के चुनाव मैदान में उतरी थी.  

जीती हुई सीटों पर पहले हुई चर्चा

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सबसे पहले उन सीटों पर विचार मंथन हुआ, जहां मौजूदा विधायक हैं. इस दौरान इन विधानसभा सीटों का फीडबैक लिया गया कि जनता मौजूदा विधायक से खुश है या नहीं. जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में फिलहाल बीजेपी के 80 विधायक हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 74 पर जीत दर्ज की थी. 

Related Articles

Back to top button