
सूत्रों की मानें तो 15 से 20 नवंबर के बीच मतगणना संभव है. पूरी बिहार विधानसभा चुनाव प्रक्रिया 22 नवंबर की तय समय-सीमा से पहले ही पूरी कर ली जाएगी. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा अगले महीने (अक्टूबर, 2025) में हो जाएगी. सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर सामने आई है. अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में तारीखों का ऐलान हो सकता है. कहा जा रहा है कि नवंबर में दो या तीन चरणों में बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो सकती है.
सूत्रों की मानें तो 15 से 20 नवंबर के बीच मतगणना भी संभव है. बता दें कि एसआईआर के बाद वोटर लिस्ट ड्राफ्ट को जारी किया जा चुका है. मतदाता सूची का प्रकाशन इसी महीने के आखिरी में होना है. इसके बाद अब यह तय है कि बिहार में चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी.
22 नवंबर के पहले पूरी कर ली जाएगी प्रक्रिया
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जो खबर निकलकर आ रही है उसके अनुसार, पूरी चुनावी प्रक्रिया 22 नवंबर की तय समय-सीमा से पहले ही पूरी कर ली जाएगी. दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद चुनाव की घोषणा होगी जबकि मतदान की तारीखें छठ पूजा के बाद रखी जाएंगी.
चुनावी तैयारियों में जुटीं राजनीतिक पार्टियां
बिहार चुनाव का आधिकारिक रूप से ऐलान होना बाकी है लेकिन दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां कुछ महीने पहले से ही तैयारियों में जुट गई हैं. एक तरफ एनडीए की ओर से सम्मेलन किया जा रहा है तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकालकर लोगों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है. अभी बीते बुधवार (03 सितंबर, 2025) को ही दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री ने बिहार बीजेपी के नेताओं संग आगे की रणनीति को लेकर बैठक की थी.
बता दें कि इस बार बिहार में मतदाताओं की संख्या कम रहेगी. पहले बिहार में आठ करोड़ के आसपास मतदाता थे. इस बार एसआईआर के बाद लाखों में नाम हटाए गए हैं. नाम हटाए जाने को लेकर ही विपक्ष की ओर से सवाल भी उठाए गए थे. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि डुप्लीकेट नामों को हटाया गया है, या वैसे नाम काटे गए हैं जिनकी अब मृत्यु हो चुकी है.