BBMB के पानी को लेकर हरियाणा-पंजाब के विवाद पर अब केंद्र सरकार ने सख्त कदम, सौंपा इस सुरक्षा बल को डैम का जिम्मा

केंद्र सरकार ने अब भाखड़ा डैम का जिम्मा सीआईएसएफ सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया है। इसके लिए केंद्र ने राशि भी आवंटित की है। भाखड़ा डैम का विवाद पंजाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से चल रहा है। इसे लेकर दोनों राज्य एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। बीते दिनों पंजाब पुलिस ने डैम पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी, इसके बाद अब केंद्र सरकार ने डैम की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाया है और नया आदेश दिया है कि अब भाखड़ा डैम की सुरक्षा केंद्र सरकार के सुरक्षा बल संभालेगी।

केंद्र सरकार ने सुरक्षा का जिम्मा सौंपा 

BBMB के पानी पर हरियाणा-पंजाब के विवाद दौरान पंजाब सरकार के पुलिस फोर्स लगाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं और भाखड़ा डैम की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नए आदेश जारी किए हैं, इसे आदेश के मुताबिक, अब भाखड़ा डैम की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जिम्मे होगी। केंद्र ने डैम की सुरक्षा के लिए 8 करोड़ 58 लाख की राशि केंद्र ने आवंटित की। साथ ही केंद्र सरकार ने पहले ही सीआईएसएफ के 296 पदों को मंजूरी दी थी।

आज छोड़ा गया पानी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाखड़ा डैम पर सीआईएसएफ सुरक्षा बलों के रहने, संचार और आने-जाने की व्यवस्था और अन्य जरूरी सहूलियतें करने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं, आज दोपहर 1 बजे भाखड़ा डैम से हरियाणा और राजस्थान के लिए पानी छोड़ दिया गया। 15 मई को एक बैठक के बाद इन राज्यों को पानी मिला है। जानकारी के मुताबिक, लगभग 2 हफ्ते के बाद भाखड़ा डैम से हरियाणा के लिए 9325 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जबकि हरियाणा सरकार ने 10,300 क्यूसेक पानी मांगा था। पानी विवाद को लेकर गुरुवार को फिर से सुनवाई की जाएगी। सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करेगी।

क्यों लिया फैसला?

बता दें कि बीते दिनों हरियाणा-पंजाब में डैम के पानी विवाद के दौरान पंजाब सरकार ने डैम पर पंजाब पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी और जब बीबीएमबी के अध्यक्ष पानी रिलीज करने गए थे तो पुलिस ने उन्हें बंधक बना लिया था, इसी कारण केंद्र ने डैम की सुरक्षा CISF को सौंपा है।


Related Articles

Back to top button