Bangladesh Crisis Updates:विदेश मंत्री दोपहर 2.30 बजे राज्यसभा और 3.30 बजे लोकसभा में बांग्लादेश के हालात पर देंगे बयान. दिल्ली कि बैठक में राहुल गांधी ने पूछे सबाल विपक्ष सरकार के जवाब से संतुष्ट था. ढाका में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बन रही है. हसीना अभी भी भारत में ही हैं. किसी भी देश ने उन्हें शरण नहीं दीं।
Bangladesh Protest Updates: बांग्लादेश में हिंसा और आगजनी के बीच अब उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. भीड़ चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बना रही है. घरों में आग लगाई जा रही है. दुकानों को लूटा जा रहा है. बांग्लादेश के मेहरपुर इस्कॉन मंदिर की तस्वीरें सामने आई हैं।
दंगाइयों ने तोड़फोड़ करने के बाद इस मंदिर को आग के हवाले कर दिया. 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया है. कीमती सामानों को लूटा गया है. मंदिरों पर भी हमले किए गए हैं. हिंदू काफी डरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो भी आ रहे हैं. इधर, दिल्ली में बांग्लादेश संकट के चलते हलचल तेज है. सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेताओं को हालात की जानकारी दी।
राहुल ने पूछा कि क्या इसमें विदेशी ताकत शामिल हैं. फिलहाल पूर्व पीएम शेख हसीना भारत में ही हैं. सुबह हिंडन से बांग्लादेश एयरफोर्स का प्लेन वापस लौट गया, जो कल शेख हसीना को लेकर आया था. बांग्लादेश में हसीना के करीबियों के घर छापे मारे जा रहे हैं.
बांग्लादेश की सेना नोबेल विजेता Muhammad Yunus के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बना रही है. उन्होंने शेख हसीना के इस्तीफे के बाद देश को ‘स्वतंत्र’ बताया है.