Asaram parole: आसाराम की पैरोल की अवधि हुई समाप्त, पहुंचा जोधपुर सेंट्रल जेल

Asaram parole: यौन शोषण मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम अपनी पैरोल खत्म कर आज वापस जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचा है। आसाराम को हाईकोर्ट ने पुणे में इलाज के लिए 13 अगस्त को पैरोल दी थी। उसके बाद आसाराम के पैरोकार की ओर से एप्लिकेशन पेश कर पांच दिन की पैरोल बढ़ाने की मांग की गई थी। इस पर आसाराम कुल 9 दिन की पैरोल काटने के बाद वापस जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचा है।

आसाराम जोधपुर से पुलिस की सिक्योरिटी में पुणे पहुंचा था। उसके साथ जोधपुर पुलिस के जवान और दो अटेंडेंट भी थे। आसाराम सात दिन तक पुणे में खपोली स्थित माधव बाग हॉस्पिटल में हार्ट का इलाज करवाया। बता दें कि आसाराम को 13 अगस्त को राजस्थान हाईकोर्ट ने सात दिन की पैरोल दी थी। पैरोल की अवधि को हॉस्पिटल में पहुंचने के समय से गिना गया था। आसाराम अपने खर्च पर अपना इलाज करवाकर वापस जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचा।

Related Articles

Back to top button