Amritsar Temple Blast: अमृतसर में मंदिर पर हुए हमले को लेकर क्या बोले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान?

Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर के ठाकुर द्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Amritsar Temple Blast: पंजाब के अमृतसर में एक मंदिर पर ग्रेनेड से हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पुलिस जल्द ही मामले को सुलझा लेगी. उन्होंने साथ ही कहा, “ड्रोन पाकिस्तान से आ रहे हैं. मैं पंजाब के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राज्य सुरक्षित है.. शांति भंग करने की हमेशा कई कोशिशें समय समय पर होती रहती हैं. ड्रग्स, गैंगस्टर, जबरन वसूली इसी का हिस्सा हैं.”

सीएम मान ने कहा, ”दूसरे राज्यों में होली के त्योहार के दौरान पुलिस को जुलूसों के दौरान लाठीचार्ज करना पड़ता लेकिन पंजाब में ऐसी चीजें नहीं होती. पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है.”

पुलिस ने क्या कहा?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बाहर हुए विस्फोट से इसकी दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियों के शीशे टूट गए. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि एक मंदिर के बाहर हुए विस्फोट से इसकी दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियों के शीशे टूट गए. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इससे अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र के निवासियों में दहशत फैल गई है. 

घटना की सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर ठाकुर द्वार मंदिर की ओर आते हुए दिखाई देते हैं. कुछ सेकंड रुकने के बाद उनमें से एक व्यक्ति मंदिर की ओर कुछ विस्फोटक सामग्री फेंकता दिखता है और फिर वे मौके से भाग जाते हैं. 

कब की है घटना?

अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मंदिर के पुजारी ने पुलिस को रात करीब दो बजे घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

भुल्लर ने कहा कि पुलिस टीम विस्फोट में शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र कर लिए हैं तथा जांच जारी है. पिछले चार महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को भी निशाना बनाया गया है और विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं.

Related Articles

Back to top button