
रुखी-सुखी रोटी, कयामत, मुझसे मोहब्बत, ये बंधन तो और जिंदगी से जंग जैसे गानों को आवाज दे चुकीं अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने म्यूजिक इंडस्ट्री को कई चार्टबस्टर गानों से नवाजा है। अलका याग्निक के चाहने वालों की कमी नहीं है। करोड़ों की फैन-फॉलोइंग में से एक आतंकवादी भी है, जो उनका नंबर 1 फैन बताया जाता है।
यह आतंकवादी है ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden)। जी हां, आतंकी संगठन का लीडर ओसामा बिन लादेन बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक का नंबर वन फैन बताया जाता है। यही नहीं, ओसामा के ठिकाने पर अलका के कई गाने भी मिले थे।
फैन बुलाने पर सिंगर का था ऐसा रिएक्शन
एक बार अलका याग्निक से इस बारे में सवाल किया गया था। तब अनु रंजन के साथ बातचीत में सिंगर ने कहा था, “क्या इसमें मेरी गलती है? ओसामा बिन लादेन जो भी है जैा भी है, उसके अंदर एक छोटा सा कलाकार होगा कहीं। पसंद है तो फिर, अच्छा है ना।”
ओसामा के कंप्यूटर में मिले थे ये गाने
बात साल 2011 की है, जब US की इंटेलिजेंस एजेंसी CIA (The Central Intelligence Agency) ने एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के सुरक्षित ठिकाने पर छापेमारी की थी। उस वक्त CIA ने एक कंप्यूटर जब्त किया था जिसमें उन्हें उदित नारायण, कुमार सानू और अलका याग्निक द्वारा गाए गए कई बॉलीवुड चार्टबस्टर गाने मिले थे।
ओसामा बिन लादेन के कंप्यूटर में जो गाने मिले थे उसमें…
अजनबी मुझको इतना बता (काजोल-अजय देवगन की फिल्म प्यार तो होना ही था)
दिल तेरा आशिक (माधुरी दीक्षित-सलमान खान की मूवी दिल तेरा आशिक)
तू चांद है पूनम का (जाने तमन्ना मूवी)
अलका याग्निक के साथ हुई पॉलिटिक्स
अनु रंजन के साथ इसी बातचीत में अलका याग्निक ने अपने साथ हुई पॉलिटिक्स के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि हर फील्ड में पॉलिटिक्स होती है। उनके साथ भी गंदी पॉलिटिक्स हुई। उनसे कई गाने छिन गए। एक बार तो वह गाने की रिहर्सल करती रहीं, लेकिन बाद में पता चला कि उसे किसी सीनियर सिंगर ने गा लिया है। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में चार दशक तक काम किया और एक हजार के लगभग फिल्मों के लिए गाने गाए हैं।