
यूपी में ब्राह्मण विधायकों की बैठक का मामला अब सपा बनाम BJP होता नजर आ रहा है. यूपी बीजेपी चीफ पंकज चौधरी की नसीहत पर अब अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण विधायकों की बैठक का मामला और ज्यादा तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई के अध्यक्ष पंकज चौधरी की नसीहत पर कन्नौज सांसद ने प्रतिक्रिया दी है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पंकज चौधरी पर निशाना साधा है. इस मामले में अखिलेश ने यूपी के पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी टिप्पणी की है.
अखिलेश ने अपनी टिप्पणी में इशारों में दावा किया है कि सीएम योगी के कहने पर पंकज चौधरी ने ब्राह्मण विधायकों को नसीहत दी. अखिलेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- अपनों की महफ़िल सजे तो जनाब मेहरबान और दूसरों को भेज रहे चेतावनी का फ़रमान.
सपा चीफ के पोस्ट के संदर्भ में माना जा रहा है कि उन्होंने यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान ठाकुर विधायकों के कुटुंब बैठक पर भी इशारों में टिप्पणी की है. उस वक्त जो बैठक हुई थी उसमें विभिन्न दलों के ठाकुर विधायक शामिल हुए थे. हालांकि उस समय यूपी बीजेपी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया या टिप्पणी नहीं जारी की गई थी.



