
Terror Module Busted: जांच एजेंसियों ने भारत विरोधी आतंकी साजिशों का पर्दाफाश करते हुए जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें इमाम इरफान अहमद भी शामिल है. हरियाणा से भी एक मौलवी को अरेस्ट किया गया है.
भारत विरोधी आतंकी साजिशों का भंडाफोड़ करने के क्रम में जांच एजेंसियों को एक बड़ी लीड हाथ लगी है. फरीदाबाद, सहारनपुर और जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों से संदिग्ध आतंकी डॉक्टर्स पकड़े गए हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इन्हीं में से एक है इरफान अहमद जो डॉक्टर नहीं बल्कि इमाम है. इरफान अहमद की गिरफ्तारी से अब डॉक्टर्स के बाद मौलवी के भी आतंकी साजिश में शामिल होने का खुलासा हुआ है.
दरअसल, फरीदाबाद मॉड्यूल को लेकर जो 7 गिरफ्तारियां हुई हैं, उनमें एक नाम इमाम इरफान अहमद का भी है. इरफान अहमद जम्मू-कश्मीर के शोपियां का निवासी है और उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सात लोगों में शामिल किया गया है. इसकी गिरफ्तारी श्रीनगर से हुई थी. दूसरी तरफ फरीदाबाद से हिरासत में लिए गए मौलवी हाफिज मोहम्मद इश्तियाक से भी पूछताछ जारी है.
दिल्ली धमाके के बाद एक्शन में जांच एजेंसियां
दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद से जांच एजेंसियां गहन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. इसी क्रम में फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी में छात्रों, स्टाफ और प्रिंसिपल से पूछताछ की गई है. इसी यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार किए गए डॉक्टर मुजम्मिल को जानने वाले करीब 52 लोगों से भी पूछताछ हुई.
हरियाणा का मौलवी भी हिरासत में
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को फरीदाबाद के एक विश्वविद्यालय से संचालित ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में हरियाणा के मेवात से एक मौलवी को हिरासत में लिया. मौलवी इश्तियाक को श्रीनगर लाया गया है. वह फरीदाबाद में अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर में एक किराए के मकान में रह रहा था. उसके घर से ही 2,500 किलोग्राम से अधिक अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर बरामद किया था. उसे गिरफ्तार किए जाने की संभावना है.
इश्तियाक इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाने वाला नौवां व्यक्ति होगा. जम्मू कश्मीर पुलिस ने 10 नवंबर को हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और अंसार गजवत-उल-हिंद के ‘सफेदपोश’ आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए अंतरराज्यीय स्तर पर छापेमारी की थी.



