AAP या BJP… MCD मेयर चुनाव में किसका पलड़ा भारी? समझें समीकरण

दिल्ली नगर निगम 25 अप्रैल को महापौर और उपमहापौर का चुनाव कराएगा. BJP अब एमसीडी में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में AAP के पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं.  दिल्ली नगर निगम (MCD) 25 अप्रैल को महापौर (Mayor) और उपमहापौर (Deputy Mayor) पदों के लिए चुनाव कराएगा. पिछले कुछ महीनों में आम आदमी पार्टी (AAP) के कई पार्षदों के पार्टी छोड़कर चले जाने के बाद एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षदों की संख्या 119 हो गई है. 

एमसीडी में मनोनीत सांसद और विधायक दोनों ही महापौर और उपमहापौर पदों के चुनावों में मतदान के पात्र हैं. एमसीडी सचिव कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी नोटिस के अनुसार, एमसीडी की सामान्य बैठक 25 अप्रैल को होगी और इस दौरान दोपहर 2.00 बजे महापौर और उपमहापौर पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे. 

एमसीडी चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 15 अप्रैल से
नामांकन की प्रक्रिया 15 अप्रैल को शुरू होगी और 21 अप्रैल को शाम पांच बजे तक जारी रहेगी. उम्मीदवार चुनाव से पहले किसी भी समय अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. 

आम आदमी पार्टी (आप) 2022 के नगर निगम चुनावों में 250 वार्ड में से 134 पर जीत हासिल कर सत्ता में आई थी, जबकि बीजेपी को 104 वार्ड में जीत मिली थी. हालांकि, इस साल 15 फरवरी को आप के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए, जिससे वह एमसीडी में सबसे बड़ी पार्टी बन गई. 

BJP के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा
बीजेपी नेताओं ने बताया कि विपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह, केशवपुरम क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा और शाहदरा दक्षिण क्षेत्रीय समिति के सदस्य संदीप कपूर सहित कई बीजेपी पार्षदों के नामों पर महापौर पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के रूप में चर्चा हो रही है. 

एमसीडी चुनाव के लिए AAP का क्या है प्लान?
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि पार्टी महापौर चुनाव के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रही है और एक उपयुक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी एमसीडी चुनाव की रणनीति बनाने के लिए अपने पार्षदों के साथ बैठक करेगी.

Related Articles

Back to top button