Delhi: जगतपुरी इलाके में DTC की बस में अचानक लगी आग, यात्रियों को तुरंत उतारा गया.

पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में डीटीसी की नीली बस में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। हादसे के समय बस में 30 से 35 सवारियां मौजूद थी। बस के पिछले हिस्से में आग लगते ही फॉरेन चालक ने बस रोकी और सवारियों को नीचे उतारा।

खबर जगतपुरी इलाके से-

पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में डीटीसी की नीली बस में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। हादसे के समय बस में 30 से 35 सवारियां मौजूद थी। बस के पिछले हिस्से में आग लगते ही फॉरेन चालक ने बस रोकी और सवारियों को नीचे उतारा। खबर मिलने के बाद पुलिस के अलावा दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 10:45 बजे आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बस पूरी तरह जल गई है, माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी।

बता दें, राजधानी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों को मई 2022 में उतारा गया था. फर्स्‍ट फेज में कुल 150 बसों को संचाल‍ित क‍िया गया था. इसके बाद 150 बसों की खेप को और उतारा गया. मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से मई 2022 में इंद्रप्रस्थ बस ड‍िपो से 150 इलेक्ट्रिक एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसके बाद गर्मी की शुरुआत होने के साथ इनमें आग की घटनाएं सामने आने लगी है. हालांक‍ि, इससे पहले भी डीटीसी की लो फ्लोर नॉन एसी और लो फ्लोर एसी बसों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रही है.

एकता यूनियन के महामंत्री का बयान-

डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के महामंत्री मनोज शर्मा का कहना है क‍ि गर्मी के वक्‍त डीटीसी बसों में आग लगने की घटनाएं ज्‍यादा बढ़ जाती है. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है क‍ि इन बसों का रख-रखाव और दूसरी सभी जरूरतों पर ध्‍यान नहीं द‍िया जाता. आशंका जताई क‍ि जैसे जैसे गर्मी का पारा चढ़ेगा, ऐसी घटनाओं में इजाफा होगा. इसल‍िए भव‍िष्‍य में ऐसी घटनाओं ना हो इसके लिए द‍िल्‍ली सरकार और डीटीसी प्रशासन को ध्‍यान देने की जरूरत है

यह भी पढ़ें – दिल्ली: डीयू में नया सत्र आज से, ओरिएंटेशन डे के नाम रहेगा पहला दिन

Related Articles

Back to top button