अर्थी से उतारा गया नव विवाहिता का शव; श्मशान घाट से पति-ससुर गिरफ्तार, बाकी घर बंद कर फरार

वैशाली जिले के सोनपुर में 1 साल पहले धूमधाम से शादी करने वाली जस्सू पांडेय का शव बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, लड़की की हत्या उसके पति और ससुर ने की थी और शव को सोनपुर के पहलेजा घाट के पास जलाया जा रहा था।

वैशाली जिले के सोनपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 1 साल पहले जिस लड़की की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी, उसका शव अब पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि 2024 के नवंबर महीने में सोनपुर के इस्लाम चक गांव में कुस पांडे के परिवार ने अपनी बेटी जस्सू पांडेय की शादी बड़ी धूमधाम से कराई थी। लेकिन 2025 के दिसंबर में ही लड़की की हत्या कर दी गई और उसे चुपके से सोनपुर के पहलेजा घाट के पास जलाया जा रहा था।

मौके पर पहुंची पुलिस और मृतक के परिवार वालों ने शव को कब्जे में लिया और कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक लड़की की पहचान इस्माइलचक निवासी कुस पांडे की पत्नी जस्सू पांडेय (25) के रूप में हुई है। वहीं, लड़की के मायके की जानकारी के अनुसार वह सारण जिले के मढौरा के बरदहीया गांव के अशोक कुमार की बेटी थी।

मायके वालों ने बताया कि शादी के समय लड़की के परिवार को दहेज में 6 लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल दिया गया था। इसके बाद जून महीने में लड़की के परिवार से 1 लाख रुपये दुकान खोलने के लिए मांगे गए। मृतक की मां ने बताया कि उनकी बेटी को हमेशा पैसों के लिए परिवार के लोग परेशान करते थे और मायके से अतिरिक्त पैसे मांगने का दबाव बनाया जाता था। बेटी के साथ कई बार मारपीट भी की जाती थी।

पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घर से मृतक के देवर और सास फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पूरे मामले की जांच अभी जारी है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। परिवार इस घटना से सदमे में है और मृतक की मां ने बताया कि कल ही उनकी बेटी से बात हुई थी, लेकिन अचानक यह दर्दनाक घटना हो गई।

Related Articles

Back to top button