
चर्चा के दौरान विपक्ष और अधिक बहस की मांग करता रहा. अपनी मांगें न माने जाने से नाराज विपक्षी सांसद वेल में उतर आए, जिससे सदन में हंगामे की स्थिति बन गई. संसद में जी राम जी बिल पर चर्चा की शुरुआत हो गई है. चर्चा के दौरान विपक्ष ने इस बिल को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं और इसे ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (जेपीसी) को भेजने की मांग की.
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि इतने अहम और व्यापक प्रभाव वाले बिल पर विस्तार से विचार होना चाहिए, इसलिए इसे ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी को भेजा जाना जरूरी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पर्याप्त चर्चा के बिना बिल को पारित कराना चाहती है.



