
अबोहर के निकटवर्ती गांव बजीतपुर भोमा निवासी करीब 36 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार देर शाम अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।
मृतक की पहचान संदीप बराड़ के रूप में हुई है। बताया गया है कि परिवार के अन्य सदस्य विदेश में रहते हैं, जबकि वर्ष 2016 में संदीप का अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। इसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। वर्तमान में वह अपनी मां परमिंदर कौर के साथ गांव में रहता था। कल देर शाम संदीप ने घर में ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल से स्वयं को गोली मार ली। परिजन व आसपास के लोग उसे तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



