
कुवैत से हैदराबाद के लिए रवाना हुई स्पाइटजेट की फ्लाइट 6E 1234 की मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और जांच की जा रही है.
स्पाइटजेट एयरलाइन की एक फ्लाइट की मंगलवार (2 दिसंबर, 2025) को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इस फ्लाइट ने कुवैत से भारत में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें मंगलवार (2 दिसंबर) को बम होने की सूचना मिली.
बम होने की सूचना मिलने के बाद फ्लाइट 6E 1234 को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. इसके बाद एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में विमान में बम की जांच की जा रही है.
ईमेल के जरिए मिली बम की धमकी
स्पाइटजेट एयरलाइन के विमान 6E 1234 में बम होने की धमकी हैदराबाद हवाई अड्डे को ईमेल के जरिए मिली. धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट ने चिंता का माहौल बन गया. इसके तुरंत बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और जांच की जा रही है. हवाई अड्डे पर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दमकल और मेडिकल टीमों की भी तैनाती की गई.
उल्लेखनीय है कि फ्लाइट ने सोमवार-मंगलवार (1-2 दिसंबर, 2025) की दरम्यानी रात 1 बजकर 56 मिनट पर कुवैत से उड़ान भरी थी, जिसने मंगलवार (2 दिसंबर, 2025) की सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की.
पहले भी कई बार मिल चुकी बम की धमकी
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी एयरलाइन के यात्री विमान में बम होने की धमकी दी गई है. इस तरह की धमकियां पहले भी कई दफा देश के कई हवाई अड्डों को ईमेल के जरिए मिल चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत जब विमानों की जांच की गई, तब यह सभी धमकियां झूठी साबित हुईं, लेकिन हवाई यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी संदेहास्पद स्थिति से निपटने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाते हैं.



