कुशीनगर: जमीन विवाद में अधेड़ की पीटकर हत्या

सेवरही थाना क्षेत्र के गौरी जगदीश गांव के सिसवनिया टोला में शनिवार देर शाम जमीन के विवाद में 50 वर्षीय बाबूलाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमले में अधेड़ का नाती अमित भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

बाबूलाल की बहू चिंता देवी की तहरीर पर पुलिस ने दिलीप यादव, संजय यादव, भृगुराशन यादव, बाबूनंदन यादव के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है।

रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर नाराज लोगों ने शव रखकर दुदही-सेवरही मार्ग जाम कर दिया। एसडीएम के आश्वासन पर लोग करीब एक घंटे बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। गौरी जगदीश गांव के सिसवनिया टोला निवासी बाबूलाल (50) और दिलीप यादव के मकान आसपास हैं।

इन दोनों के घर के बीच में एक जमीन है। करीब एक साल से इस जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। शनिवार सुबह दोनों पक्ष की महिलाओं के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हो गई। गांव वालों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया।

शाम को दिलीप के घर की लड़की बाबूलाल के दरवाजे के सामने से जा रही थी। बाबूलाल के घर की महिलाओं ने इसका विरोध किया तो दोबारा विवाद शुरू हो गया। इसी बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना लेकर उसी रास्ते से जा रहा बाबूलाल का नाती अमित भी रुक गया।

यह देख दिलीप पक्ष के लोग उग्र हो गए और लाठी-डंडों से बाबूलाल और अमित पर हमला बोल दिया। बाबूलाल के सिर पर चोट लगने से वह जमीन पर गिर गए। गांव वाले अमित और बाबूलाल को लेकर सीएचसी पर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बाबूलाल को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच मारपीट की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी लेने के बाद शव कब्जे में ले लिया।

विवादित दीवार पर बनवा रहे थे दीवार : गांव वालों के मुताबिक दिलीप पक्ष के लोग विवादित जमीन पर दीवार बनवा रहे थे। इसी बात को लेकर शनिवार शाम को बाबूलाल पक्ष से विवाद हुआ। पूर्व में भी कई बार विवाद होने पर पुलिस और तहसील प्रशासन से बाबूलाल पक्ष के लोगों ने शिकायत की थी लेकिन विवाद का निस्तारण नहीं हो पाया था।

Related Articles

Back to top button