हरियाणा सीएम नायब सैनी की भगवंत मान को सलाह, कहा- ‘पंजाब के लोगों को नैकरी नहीं चाहिए…’

Nayab Singh Saini News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाब में बढ़ते नशे पर ध्यान देने की सलाह दी है. उन्होंने खिलाड़ियों की मौत पर राजनीति का आरोप लगाया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री को सलाह दी है. नायब सैनी ने सीएम भगवंत मान से कहा है कि पंजाब में नशा खत्म करने पर ध्यान दें. हरियाणा सीएम ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि पंजाब के मुख्यमंत्री खिलाड़ियों की मौत पर राजनीति कर रहे हैं. 

इस बीच नायब सिंह सैनी ने कहा कि भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि एक महीने के अंदर नशा राज्य से खत्म कर देंगे मगर वो तो हुआ नहीं. मैं पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए गया था. लोगों ने कहा कि उन्हें नौकरी नहीं बल्कि नशे का खात्मा चाहिए. 

ऐसे में नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब में क्या हो रहा है इस पर ध्यान दें न कि हरियाणा में खिलाड़ियों की मौत पर राजनीति करें. पंजाब में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक सब ठीक है, मगर उसके बाद क्या होता है किसी को नहीं पता.

Related Articles

Back to top button