बिहार चुनाव के दौरान जेल ‘ट्रांसफर’ पर मचा था बवाल

पूर्व विधायक और बाहुबली मुन्ना शुक्ला आज फिर से सुर्खियों में हैं। हाजीपुर न्यायलय में आज उनकी पेशी है। इसके लिए मुन्ना शुक्ला को भागलपुर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया है। बिहार चुनाव के दौरान मुन्ना शुक्ला मुजफ्फरपुर जेल से भागलपुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद खूब बवाल मचा था। चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए डीएम और एसएसपी ने जेल आईजी को पत्र लिखकर पूर्व विधायक के ट्रांसफर की गुहार लगाई थी। इसके बाद मुन्ना शुक्ला को भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में रखा गया था।

आज हाजीपुर न्यायालय में लंबित मामलों में मुन्ना शुक्ला पेशी के लिए कोर्ट की ओर से जेल प्रशासन को प्रोडक्शन वारंट भेजा गया था। इसके बाद जेल प्रशासन की टीम मुन्ना शुक्ता को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ भागलपुर जेल से हाजीपुर आने के लिए निकली।

Related Articles

Back to top button