
कश्मीर में सर्दी का लुत्फ लेने के लिए सैलानी आ रहे हैं। श्रीनगर में सुबह ठंड के बीच शिकारे की सैर, दोपहर में लाल चौक के घंटाघर पर गुनगुनी धूप और शाम को स्नैक्स और आइसक्रीम सैलानियों को खूब भा रही है।
कुछ दिन पहले हुई बर्फबारी से गुलमर्ग गंडोला फेज दो और सोनमर्ग की चाेटियां अब भी सफेद नजर आ रही हैं।
इन्हें देखने और फोटो खिंचाने भी लोग पहुंच रहे हैं। पहलगाम में अभी सन्नाटा ही पसरा है। बहुत कम सैलानी वहां पहुंच रहे हैं। श्रीनगर की बात करें तो यहां की डल झील को देखने और शिकारे की सैर करने पर्यटक जरूर पहुंचते हैं। कश्मीर आएं और लाल चौक के ऐतिहासिक घंटाघर पर फोटो न खिंचाएं, ऐसा हो ही नहीं सकता। फूड स्टॉलों पर रौनक दिख रही है।
श्रीनगर में इस समय दो आयोजन भी चल रहे हैं। शेर-ए कश्मीर पार्क में नो योर आर्टिसन के तहत क्राफ्ट मेला लगा है। पर्यटकों के लिए यहां करीगरों की ओर से हाथ से बनाए सामानों के स्टॉल लगे हैं। वहीं प्रताप पार्क में फूड और क्राफ्ट का मेला लगा है। यहां सुबह से ही संगीत की महफिल भी सज रही है। श्रीनगर में यह पर्यटकों के लिए एक अलग ही अनुभव है।
गुलमर्ग गए थे, मेले का भी आनंद लिया’, राजेश
प्रताप पार्क में मिले दिल्ली के एक पर्यटक राजेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही कश्मीर आए हैं। श्रीनगर में रुके हैं, यहीं से गुलमर्ग गए थे। गंडोला फेज दो पर बर्फ है। श्रीनगर में डल और शालीमार बाग घूमने के बाद लाल चौक के पास लगे मेले का आनंद लिया।



