लमगड़ा के सांगड़ गांव में महिला की हत्या

अल्मोड़ा जिले के सांगड़ गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने लोगों को सन्न कर दिया। लमगड़ा थाना क्षेत्र के सांगड़ साहू गांव में शनिवार सुबह 60 वर्षीय गंगा देवी का शव घर के अंदर बिस्तर पर संदिग्ध हालत में मिला। महिला के गले पर निशान और गले से गुलोबंद गायब है। इससे मामला संदिग्ध बना हुआ है।

15 नवंबर की सुबह जब गंगा देवी घर से बाहर नहीं निकलीं तो पड़ोसियों को शक हुआ। वह उसके घर पहुंचे। इस दौरान घर का दरवाजा खुला था और अंदर महिला मृत मिली। उसके गले में निशान देखे गए। सूचना उसके पति और बेटे को दी गई। बेटे ने इसकी सूचना थाना लमगड़ा पुलिस को दी। सूचना पर रविवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा और सीओ गोपाल दत्त जोशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानकर हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। परिजन इसे हत्या बता रहे हैं हालांकि अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस रहस्यमयी मौत से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

सूचना के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मामला संदिग्ध है जल्द ही मौत के कारणों का जल्द पता लगा लिया जाएगा। हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button