
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद में की गई जांच के दौरान करीब 360 किलोग्राम संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट, एक असॉल्ट राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के दौरान डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया।
डॉक्टर मुजम्मिल की मां नसीमा ने मीडिया से बातचीत में कहा, वह करीब चार साल पहले घर से दिल्ली काम करने गया था। हमें इस दौरान उससे कोई जानकारी नहीं मिली। उसकी गिरफ्तारी के बारे में हमें दूसरों से पता चला। जब हम उससे मिलने की कोशिश कर रहे थे, तो पुलिस ने हमें मिलने नहीं दिया। मेरे दूसरे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कह रही है कि मेरा बेटा दिल्ली ब्लास्ट का संदिग्ध है। मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता। मैं सिर्फ चाहती हूं कि मेरे दोनों बेटे रिहा हों।



